रायबरेली, जनवरी 19 -- शिवगढ़,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को लगाए गए शिविर में 13 महिलाओं की नसबंदी की गई। इसके बाद महिलाओं को घर भेजने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो उन्हें मजबूरी में ई-रिक्शा से घर जाना पड़ा। इससे महिलाओं को घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के अलग अलग गांवों की रहने वाली 13 महिलाओं को नसबंदी शिविर में एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। नसबंदी कराने के बाद महिलाओं को घर भेजने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इससे परेशान महिलाओं को ई-रिक्शा से घर भेजा गया। महिलाओं के साथ आई आशा बहुओं का कहना था कि घंटों से 102 को फोन किया जाता रहा,लेकिन ...