छपरा, दिसम्बर 25 -- 29 दिघवारा मे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित हरि कथा मे प्रवचन करती साध्वी सोनिया भारती दिघवारा , निसं। नगर पंचायत के चकनूर में स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर के समीप दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा पांच दिवसीय हरि कथा के तीसरे दिन गुरुवार को आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सोनिया भारती ने कहा कि नश्वर शरीर से लगाव रखना बड़ी मूर्खता है। राजा श्वेत की जीवन गाथा को सुनाते हुए साध्वी ने कहा कि मानव जन्म दुर्लभ है और हर व्यक्ति को अपने इस जीवन की अहमियत समझनी चाहिए।उन्होंने कहा कि यह मानव जीवन दुर्लभ और क्षणभंगुर है।उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों के बाद यह मानव तन प्राप्त होता है।इस तन को पाना ही महानता है।साध्वी ने कहा कि जिस प्रकार राजा श्वेत संत महर्षि अगस्त्य जी की कृपा से इस मानव जीवन में ससुमरा क...