अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशन व उसके आसपास घूमने वाले नाबालिग बच्चों को नशे से मुक्त कराने के बाद उनके पुनर्वास की दिशा में एक और सराहनीय कदम बढ़ाया गया है। पुलिस ने 24 बच्चों का उनके घर के पास के स्कूलों में दाखिला करा दिया है। रेलवे स्टेशन, कठपुला, बस स्टैंड व उसके आसपास के इलाकों में बच्चे अवैध केमिकल व सुलोचन सूंघकर नशा करते थे। इस पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने अभियान चलाते हुए 27 बच्चों को मुक्त कराया था। इस दौरान उनसे नशा से दूर रहने का संकल्प लिया था। इसके बाद नशा मुक्त अभियान के तहत थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) टीम ने अन्य बच्चों को भी रेस्क्यू किया। इन्हें बाल संरक्षण केंद्र सेवियो नवजीवन बालभवन (तालानगरी) भेजा गया था। अब एएचटी थाना प्रभारी एकता सिंह व टीम ने पहल करते हुए 24 बच्चों का घर के न...