मेरठ, जनवरी 10 -- परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव में शुक्रवार रात शराब के नशे में मच रहे हुड़दंग का विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया। नशे में धुत युवकों ने देवर भाभी समेत चार लोगों पर बलकटी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष के अनुसार शुक्रवार रात गांव निवासी विकास के पड़ोसी गंगादास के मकान में एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें डीजे में तैज अवाज में म्यूजिक पर उसके बेटे रोहित, मोहित, सागर, भतीजा वरुण और कुणाल शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे थे। शोर बढ़ने पर विकास ने मौके पर पहुंचकर म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा और वीडियो बनाने लगा, जिस पर रोहित से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बात से नारा...