भभुआ, जनवरी 22 -- भभुआ। शहर के वार्ड 21 में नशे में हंगामा कर रहे सुशील कुमार शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हो-हल्ला और शांति भंग कर रहा था, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू में कर लिया। मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। बंदियों को दिए जा रहे मशरूम का प्रशिक्षण संपन्न भभुआ। मंडल कारा के बंदियों को दिए जा रहे मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षुओं का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जब जमानत पर निकलेंगे, तब वह ऋण लेकर स्वरोजगार कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। यह प्रशिक्षण कौशल विकास के तहत दिया गया। इसकी जानकारी कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने दी। मौके पर आरसेटी के निदेशक मन...