बागेश्वर, जून 6 -- यातायात के नियमों का पालन नहीं करने व शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बागेश्वर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार किया है। उसका वाहन सीज कर दिया है। उसके ड्राइविंग लाइसेंस के निस्तरीकरण की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने वालों पर चेकिंग के निर्देश गत दिनों दिए थे। गुरुवार की शाम बैजनाथ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चालक हरीश कांडपाल पुत्र केवलानंद निवासी ग्राम चमोली थाना बैजनाथ को शराब पीकर वाहन चलाते रंगेहाथों पकड़ लिया। जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने वा...