वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग का रात्रिकालीन विशेष अभियान शनिवार रात शुरू हो गया। इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय ने रामनगर, पड़ाव आदि जगहों पर 40 वाहन चालकों का रैंडम ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया। एक चालान किया गया। दरअसल, नशे की हालत में गाड़ी चलाने से सड़क हादसों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इस सम्बंध में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से चालकों को जागरूक करता रहता है। एआरटीओ सुधांशु रंजन ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल सड़क हादसों का लगभग 2.5% फीसदी शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होता है। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान भविष्य में लगातार चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...