हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में 'ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शनिवार रात पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 23 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 245 लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर Rs.74 हजार का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...