चम्पावत, दिसम्बर 30 -- नए साल में पूर्णागिरि मार्ग में वाहन संचालन को लेकर परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। इसको लेकर विभाग ने टैक्सी संचालकों के साथ बैठक की। नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। टनकपुर में मंगलवार को परिवहन विभाग, पुलिस और टैक्सी यूनियन की बैठक हुई। इस दौरान एआरटीओ मनोज बगोरिया और एएसआई पूरन सिंह तोमर ने टैक्सी संचालकों को निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी से वाहन सावधानीपूर्वक चलाने को कहा। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। ओवरलोडिंग नहीं करने, वाहनों में रेट लिस्ट चस्पा करने और रिफ्लेक्टर लगाने को कहा। श्रद्धांलुओं से अभद्र व्यवहार नहीं करने की हिदायत दी। अधिक किराया वसूलने पर वाहन को सीज करने की चेतावनी दी। बैठक में दीपक जोशी, राजू धामी, रोहित डंपी, सूरज गुप्ता, विपिन गुप्ता, विजय गिरी, सुर...