रांची, जनवरी 14 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय, खूंटी की ओर से बुधवार को व्यापक सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीटीओ हरिशंकर बारीक के निर्देश पर कर्रा, जलटंडा बाजार एवं खूंटी बाजारटांड़ सहित विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों, यातायात संकेतों की अनदेखी, ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबि...