झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता। बरुआसागर थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। मोजल्ला निगौनाखेरा में रविवार सुबह परिजनों से बातचीत के बाद नशे में 31 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बंद कमरे में उसका शव फंदे पर झूलता मिलने से कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निगोनाखेरा डीसी स्कूल के पास रहने वाले देवी प्रकाश कुशवाहा का 31 वर्षीय बेटा सुरेन्द्र कुशवाहा मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार को सुबह-सुबह वह नशे की हालत में आया और परिजनों के साथ गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। वहां अंदर से दरवाजा बंद कर रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और झूल गया। काफी देर तक जब उसकी कोई आहट नहीं हुई परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने किसी तरह झांककर देखा तो दंग रह गए। उसका शव फ...