हाथरस, अक्टूबर 3 -- हाथरस। सादाबाद थाने की मिशन शक्ति केंद्र की टीम को गश्त के दौरान एक व्यक्ति बेहोश मिला था। उसके पास मौजूद ढाई लाख रुपए व उसकी बाइक को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। मिशन शक्ति टीम की मुस्तैदी से एक अनहोनी टल गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन-शक्ति अभियान के तहत थाना सादाबाद पर गठित एंटी रोमियो व मिशन शक्ति केंद्र टीम द्वारा गश्त के दौरान गुरसौटी बम्बा के पास सडक किनारे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जब टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से संपर्क साधा गया, तो वह नशे की हालत में अचेत अवस्था में पाया गया। व्यक्ति की स्थिति अत्यंत नाजुक होने के कारण उसे तत्काल प्राथमिक सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके पास मौजूद सामान को भी सुरक्षित रखा गया। टीम द्वारा जब व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसके पास एक बैग मिला, जिसमें ल...