लखनऊ, सितम्बर 13 -- हरदोई डिपो की बस नशे की हालत में लेकर जाने वाले संविदा चालक वीरेश को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, ड्यूटी लगाने में लापरवाही करने वाले वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार पांडेय (समयपाल) को निलंबित कर दिया गया है। हरदोई डिपो की बस कानपुर लेकर जा रहे संविदा चालक को यात्रियों ने नशे में देखने पर उसका विरोध किया, तो वह बस रोक कर उनसे अभद्रता करने लगा। यात्रियों ने इसकी शिकायत की। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर निगम के एमडी ने संविदा चालक वीरेश की सेवा अनुबंध समाप्त कर दिया। साथ ही सिक्योरिटी के रूप में जमा उसकी धनराशि भी जब्त कर ली गई है। निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूरी रिपोर्ट मंगी गई। जांच में हरदोई डिपो की बस (यूपी-78-एलएन 7576) 12 सितंबर की रात 9 बजे कानपुर के लिए रवाना हुई। चालक का संतु...