नैनीताल, जनवरी 15 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने नशे में घर पर जमकर हंगामा किया। पति के उत्पात से परेशान पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। एसएसआई दीपक कार्की ने बताया कि एक महिला ने डायल 112 पर पति के नशे में घर में हंगामा करने की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपी ने अभद्रता कर दी। जिसके बाद उसे मल्लीताल कोतवाली लाया गया। सुबह नशा उतरने पर उसने छोड़ने की गुहार लगाई। इसके बाद आरोपी रुकुट कंपाउंड निवासी प्रवेश कुमार का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...