संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान सँवाद महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनसिर में रविवार को नशे में धुत्त युवक ने दलित व्यक्ति और उसके साथी के साथ मारपीट किया और उसका सिर फोड़ दिया। जाति सूचक गाली भी दी गई। पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर विपक्षी के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। विश्वनाथपुर निवासी अजय पुत्र रामबुझ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को वह अपने साथी जयराम के साथ मैनसिर चौराहे पर दवा लेने गया हुआ था। इसी दौरान हरिहरपुर का हर्ष चतुर्वेदी शराब पी रहा था। वादी के अनुसार उसे देखते ही गाली गलौज करने लगा। एतराज करने पर वादी अजय कुमार और साथी जयराम की पिटाई करने लगा। विपक्षी हाथ मे पहने चुल्ला से वार कर दिया जिससे अजय कुमार का सिर फट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रतिवादी ह...