नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर के एलजी गोल चक्कर पर सिपाही द्वारा कार चालक के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस कमिश्नर ने तुरंत वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एलजी गोल चक्कर का बताया गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक नशे में धुत सिपाही एक कार चालक से अभद्रता कर रहा है। गोली मारने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही ने यहां राहगीरों को बिना वजह परेशान किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर ही आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी साझा की गई। इसमें बताया गया कि संदर...