लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- शुक्रवार सुबह कस्बे के गोपालजी लान के पास नशे में धुत खड़े युवक ने चारा लेने गए दूसरे युवक पर बगौड़ी से हमला करके जख्मी कर दिया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलावर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के परागीपुरवा निवासी रामकरन शुक्रवार सुबह अपने पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने कस्बे की ढखेरवा रोड पर बने गोपालजी लान के पास खेत की तरफ गया था। वहां नशे में धुत अखिलेश नामक युवक खड़ा था। उसने रामकरन पर अचानक गन्ना काटने वाली बगौड़ी से हमला कर दिया। रामकरन के चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोग वहां पहुंच गए। बगौड़ी से जख्मी रामकरन को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और आरोपी अखिलेश को हिरासत में...