हिन्दुस्तान संवाद, अगस्त 31 -- यूपी के गोरखपुर के खोराबार थाने के दारोगा और सिपाही को एक मनबढ़ युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। नशे में धुत्त यह युवक अपने पड़ोसियों को गाली दे रहा था और हाथ में लाठी लिए उन्हें मारने के लिए दौड़ा रहा था। इस बीच दारोगा और सिपाही गश्त करते हुए पहुंच गए उन्हों उसे टोका तो मनबढ़ ने पहले लाठी से हमला किया और बाद में चाकू मारकर दारोगा को घायल कर दिया। सिर में चोट लगने पर दारोगा और सिपाही को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार ले जाया गया जहां प्रभारी चिकित्साधिकरी खोराबार डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया। वहीं मनबढ़ युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थानें पर तैनात दारोगा अनूप कुमार सरोज अपने हमराही सिपाही राजेश के साथ बाइक खोराबार गांव में गश्त में निकले थे। द...