अमरोहा, अगस्त 27 -- गजरौला। नशे में धुत युवकों ने आरपीएफ टीम के साथ गाली-गलौज कर दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। शहर में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार रात नशे में धुत दो युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जानकारी पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि युवकों ने आरपीएफ टीम के साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक रेलवे अधिकारी के परिचित भी थे। वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...