नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। उस पर डेल्टा एयरलाइंस की एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार और हमला करने का आरोप है। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस महिला ने डेल्टा एयरलाइंस के एक कर्मचारी सहित कई लोगों पर हमला किया, जिसके बाद उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। अदालती कागजातों से स्पष्ट होता है कि 31 साल की कोडी सिएरा मैरी ब्रायन पर 2 अक्टूबर (बुधवार) की इस घटना के बाद यौन उत्पीड़न, मारपीट और सार्वजनिक जगह पर नशे की स्थिति में उपद्रव फैलाने के आरोप लगे हैं।कोडी सिएरा मैरी ब्रायन कौन है? कोडी सिएरा मैरी ब्रायन 31 वर्षीय महिला हैं, जिसे सॉल्ट लेक सिटी से पोर्टलैंड, ओरेगन जाने वाली डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट पर हंगामा करने के चलते गिरफ्तार कि...