रुडकी, सितम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नारसन कलां में शराब के नशे में धुत्त दो पड़ोसियों ने एक दंपति के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी। घटना के बाद दंपति की कार के आगे बाइक लगा दी। जिससे कार सड़क किनारे खाई में गिर गई। जिसमें दंपति को चोटें आईं और उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए शेखर व शुभम निवासी नारसन कला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...