देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। शहर के बजरंगी चौक के पास सोमवार रात सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात लगभग 9:15 से 9:30 बजे के बीच महिन्द्रा एक्सयूवी 300 संख्या- बीआर-19-टी-5876 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार रविकांत मंडल और चंदन पांडेय दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। हाथीमारा, दुमका निवासी रवि कांत मंडल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि वह बाइक संख्या-जेएच-15-एडी-1129 चला रहा था। उसके पीछे चंदन पांडेय बैठा था। जब वह सर्राफ स्कूल, बजरंगी चौक के सामने पहुंचा, तभी महिन्द्रा एक्सयूवी 300 ने तेज गति और नशे की हालत में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक दोनों घायलों को सहायता पहुंचाने के बजाय मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद...