मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। सदर बाजार क्षेत्र में रुड़की रोड, जादूगर चौपला के पास सोमवार दोपहर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रही ईको वैन, कार से टकराकर सड़क पर कई बार पलट गई। हादसे को देख और बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मदद को दौड़े और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। हादसे के वक्त वैन में 15 बच्चे मौजूद थे, इनमें से पांच को गंभीर चोट आई। सूचना पर सीओ कैंट सदर बाजार और लालकुर्ती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को पास के निजी अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से वैन चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। आरोपी वैन चालक के खिलाफ रजबन बाजार चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे सिख लाइन स्कूल की छुट्टी...