कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- चरवा थाने के बिरौली गांव निवासी पुनीत सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम वह बेरुआ बाजार स्थित पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भराकर घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक नशे में धुत हो उन्हें मिला और शराब पीने के लिए सौ रुपये मांगने लगा। आरोप है कि मना करने पर वह अपना मोबाइल गिरवी रखकर पांच सौ रुपये लेकर चला गया। रात में युवक अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने पुनीत की जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे ड्राइवर सुनील कुमार को भी पीट दिया। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने माहौल शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...