बदायूं, जनवरी 25 -- क्षेत्र के ग्राम अमीन नगर में शुक्रवार रात नशे में धुत्त पिता-पुत्र ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे अमीन नगर निवासी 60 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र लाखन अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम किशनी नगला निवासी दुर्गपाल पुत्र रक्षपाल यादव और उसके बेटे पिंटू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने चंद्रपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भतीजे अरविंद ने थाना उसहैत में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...