फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। गांव भनक में शनविार रात शराब पीने के दौरान नशे में हुई कहासुनी के बाद दो युवकों ने अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों दोस्त के शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान पलवल के गांव कारना निवासी 30 वर्षीय प्रदीप उर्फ गुल्लू दादा के रूप में हुई है। तीनों रात करीब एक बजे कार में बैठकर शराब पी रहे थे। लोगों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-58 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रदीप दूध बेचने के अलावा पलवल स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते थे। उनके परिवार में माता-पिता, दो भाई, एक बहन, पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप अपनी कार से दो दोस्त योगेश और पवन के साथ शनिवार शाम कार से फरीदाबाद...