नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सिंगापुर की एक कोरोनर कोर्ट को बुधवार को बताया गया कि मशहूर भारतीय सिंगर-सॉन्गराइटर जुबीन गर्ग बहुत ज्यादा नशे में थे और पिछले साल सितंबर में लाइफ जैकेट पहनने से मना करने के बाद लाजरस आइलैंड के पास डूब गए थे। 52 साल के गर्ग 19 सितंबर, 2025 को एक यॉट पार्टी में थे, जब सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने से एक दिन पहले उनकी डूबने से मौत हो गई। चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य जांच अधिकारी ने कोर्ट को जांच की शुरुआत में बताया कि सिंगर ने शुरू में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन उसे उतार दिया और बाद में उन्हें दी गई दूसरी जैकेट पहनने से मना कर दिया। चैनल ने अधिकारी के हवाले से बताया कि उस समय गर्ग बहुत ज्यादा नशे में थे और कई गवाहों ने उन्हें यॉट की तरफ तैरने की कोशिश करते देखा, जब वह बेहोश हो...