पौड़ी, दिसम्बर 18 -- सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पौड़ी पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 229 वाहनो के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई। जबकि नशे में वाहन चलाने पर 3 चालकों के डीएल निरस्त करते हुए इन वाहन को सीज किया गया। एसएसपी पौडी सर्वेश पंवार ने बताया कि यातायात उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रैश ड्राइविंग जैसे मामले सामने आए। थाना श्रीनगर क्षेत्र से 23, पौड़ी से 6, कोटद्वार से 42 और लक्ष्मणझूला में 13 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 145 चालान किये गए।

हिंदी हिन्दुस्ता...