फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललई में रास्ते में पड़ी चारपाई से टकराकर गिरने पर उपजे विवाद में दबंगों ने मारपीट की। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ललई गांव निवासी सतीश चन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार शाम करीब 6 बजे गांव का ही जयवीर गली से गुजर रहा था। रास्ते में रखी एक चारपाई से टकराकर वह गिर गया। इस बात से झुझलाकर वह सतीश के घर के सामने आकर अभद्र गालियां देने लगा। जब सतीश और उसके परिजनों ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो आरोपी जयवीर, वेदपाल ने रिषीराम के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में सतीश चन्द्र और उसके ताऊ गिरीश चन्द्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दबं...