बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता नशे में घर में घुसे युवक को दुकानदार ने लोहे के राड से पीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी 22वर्षीय श्यामू पुत्र सुक्खू शुक्रवार को अपने साथी के साथ मवई गांव दगंल देखने गया था। शाम को दोनो लोग नशे की हालत में वापस गांव जा रहे थे, तभी महोखर बाई पास के समीप एक युवक कबाड़ी की दुकान किए हैं। नशे में श्यामू का साथी घर में घुस गया। साथी तो भाग निकला। घर में घुसने की आशंका पर कबाड़ी दुकान दार ने श्यामू को दबोच लिया। उसे लोहे की राड से पीट कर घायल कर दिया। चीख पुकान सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े। समझा बुझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घा...