रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर। पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात इंद्रा चौक पर चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी ने एक कार को रोका। चालक यश अधिकारी पुत्र कैलाश अधिकारी निवासी टनकपुर चम्पावत नशे की हालत में पाया गया। पुलिस ने उसका चालान कर वाहन सीज कर दिया। कार में बैठा रोहित कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी टनकपुर घायलावस्था में मिला। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि रोहित को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और परिजनों को सूचना दी। कार चालक यश का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...