लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गुरुवार को जिलेभर में नशीले पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान विशेष रूप से महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। जिले के बड़हिया, किऊल, पिपरिया, हलसी, रामगढ़, और लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीमों ने एक साथ तलाशी अभियान चलाया। कई स्थानों पर देसी शराब बनाने के उपकरण, महुआ फूल, किण्वित लाहन और बड़ी मात्रा में तैयार देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब बनाने की कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया और लाहन को बहा दिया। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ...