लखनऊ, जनवरी 12 -- - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर वितरित किए विवेकानंद यूथ अवार्ड - कहा, जल संरक्षण, पर्यावरण व खेल के क्षेत्र में अच्छा करने वालों को मिलेगा यह अवार्ड - जुलाई में फिर लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे, युवाओं को भागीदारी के लिए किया प्रेरित - स्वामी विवेकानंद के साथ माता जीजाबाई को भी किया नमन खास-खास- -योगी बोले, दुनिया कह रही मोदीजी आप कुछ करिए -यूपी में अब दंगा नहीं, सब चंगा -2017 से पहले भर्ती में लेनदेन चलता था - लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशे के काले कारोबार की कमर तोड़ने के लिए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति दोहराई। मुख्यमंत्री ने युवक व महिला मंगल दलों को यूपी को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए उनकी सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित किया। कहा, कि प्रदेश में नशे के खिला...