रुडकी, जून 6 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को वक्ताओं ने युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि युवा ही इस अभियान को सार्थक कर सकते हैं। शुक्रवार को बीएसएम पीजी कॉलेज के डॉ. रीमा सिन्हा ने बताया कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग परिवारों और सामाजिक रिश्तों के लिए अनेक मुश्किलें पैदा कर देता है। राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. शिखा जैन ने कहा कि नशा नहीं, अभी नहीं, कभी नहीं, के मंत्र का हर किसी को अनुसरण करना चाहिए। राजनीति विज्ञान विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. अलका तोमर ने कहा कि नशीले पदार्थों से मुक्त भारत के निर्माण में आज के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। इसलिए युवा पीढ़ी आगे आए और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाकर दायित्व पूरी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...