जमुई, दिसम्बर 20 -- झाझा । निज संवाददाता सूबे में शराबबंदी के बावजूद शराब का सेवन कर सड़क पर हो-हल्ला करने के आरोप में पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। पुलिस के अनुसार धराए युवकों में लखीसराय जिले के किउल थाना क्षेत्र का चंद्रशेखर कुमार एवं झाझा नप क्षेत्र के धुआंटोली का विकास राम शामिल है। बताया गया कि स्टेशन चौक पॉइंट पर लगी डायल 112 वाहन के पीटीसी श्याम ज्योति राम को मोबाइल पर किसी ने सूचना दी थी कि झाझा के सत्तीघाट के समीप स्थित गैस गोदाम के पास दो युवक शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हो-हल्ला करते उन युवकों को धरे जाने के बाद अस्पताल में उनकी जांच कराए जाने पर चिकित्सक ने भी उनके शराब सेवन किए होने की पुष्टि की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...