अररिया, दिसम्बर 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य सड़क मार्ग स्थित मटियारी गांव के समीप नशे की हालत में बाईक सवार दो युवकों को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों का नाम प्रभाष कुमार राय एवं बलराम झा है,जो सहवाजपुर और भदेश्वर गांव के निवासी है। दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...