जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर संवाददाता। मानगो छोटा पुल पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चालक नशे की हालत में बस को लेकर छोटे पुल पर जा घुसा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि वह बस को पुल से निकालकर डिमना चौक की ओर चला गया। इस दौरान बस ने एक कार और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने बस का पीछा किया और डिमना चौक के पास उसे पकड़ लिया। लोगों ने बस चालक श्रवण कुमार की पिटाई भी कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...