फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- संकिसा। पमरखिरिया गांव निवासी संजू की आग से जलने से मौत हो गई। रविवार की रात इसे गांव में घूमते हुये देखा गया था। सोमवार सुबह आग के अलाव में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच की। परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इस पर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को सौंप दिया गया। मेरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडेय ने बताया कि सुबह 9:54 बजे पुनपालपुर निवासी प्रमोद कुमार ने सूचना दी कि 32 वर्षीय संजू नशे की हालत में सर्दी में आग ताप रहा था। इससे उसके कपड़ों में आग लग गई और उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने बताया कि संजू शराब पीने का आदी था। सर्दी की वजह से पुआल जलाकर ताप रहा था पास में गड्ढा था। पुआल की आग उसके कपड़ों में लगने से वह गड्ढे में गिर गया और मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...