रुद्रपुर, जून 9 -- सितारगंज, संवाददाता। नशे की लत में तीन युवकों ने पृथ्वीराज निवासी वार्ड आठ को रातभर बंधक बनाकर बेहरमी से पिटाई कर परिजनों से 50 हजार मांगने के लिए दबाव बनाया था। इतना ही नहीं, हैवानियत की हद पार करते हुए गर्म चाकू से उसके शरीर पर कई वार दागा भी था। पुलिस ने दो आरोपी मो. कासिद पुत्र मो. इस्माइल और अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो नशे का मामला सामने आया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने आठ घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने जेल भेज दिया। जबकि तीसरे आरोपी आकाश गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने कहा कि आपराधिक वारदातों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।...