कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धागड टोला के सामने पान-गुटखा और सिगरेट की दुकान से छात्र छात्राओं के पठन-पाठन की समस्या बनी हुई है। विद्यालय संचालन के समय इस दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल लगातार प्रभावित हो रहा है। विद्यालय परिसर के ठीक सामने दुकान पर दिनभर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग आपस में शोर-शराबा, गाली-गलौज और हो-हंगामा करते रहते हैं, जिससे कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों का ध्यान भंग होता है। कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को पढ़ाई रोकनी पड़ती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार दुकान पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे अपन...