बागपत, दिसम्बर 21 -- सिंगौली तगा गांव में त्यागी-ब्राहमण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया गया। सिंगौली तगा गांव के मैरिज होम में आयोजित हुए सम्मेलन में वक्ताओं का कहना था कि अब त्यागी-ब्राह्मण समाज किसी भी राजनीतिक दल का वोट बैंक बनकर नहीं रहेगा। वर्षों से हो रही उपेक्षा के खिलाफ समाज ने एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। संजीव त्यागी ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव के समय हाथ जोड़ते हैं और बाद में समाज को भूल जाते हैं। अब यह खेल नहीं चलेगा। त्यागी ब्राह्मण समाज अपना प्रतिनिधि खुद तय करेगा और उसी को सत्ता तक पहुंचाएगा। सम्मेलन में शादियों में दहेज, फिजूलखर्ची और डीजे पर तीखा हमला बोला गया। मृत्यु के बाद ब्रह्म भोज को भी समाज और गरीब परिवारों पर थोपा गया बोझ बताते हुए इसे तुरंत ...