कौशाम्बी, अगस्त 21 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैनी मजरा नारा निवासी सौखीलाल ने बताया कि बुधवार की सुबह वह घर के समीप स्थित दुकान पर सामान खरीदने गया था। लौटते वक्त गांव का ही चन्ना पुत्र रामलाल नशे में धुत होकर बेवजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लोहे की चेन से पिटाई की, जिससे सिर फट गया और पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख आरोपी फरार हो गया। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...