मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के नसोपुर गांव से पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ चार युवकों को दबोच लिया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय, शहर कोतवाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस टीम की छापेमारी में नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाला पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि मौके से पुलिस टीम ने चार युवकों को दबोच कर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। गांव के लोगों ने पुलिस टीम को हेरोइन की बिक्री की सूचना दिया था। सूचना के बाद पुलिस टीम ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...