गुड़गांव, सितम्बर 17 -- रेवाड़ी,संवाददाता। पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव धवाना निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33.98 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी की राहुल नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। जो वह अभी खोल-धवाना रोड पर नजदीक पावर हाउस के पास गांजा बेचने के लिए खड़ा हुआ है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 33.98 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला...