रुडकी, जनवरी 23 -- पुलिस ने एक आरोपी से 325 नशे के कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक राकेश डिमरी टीम के साथ गश्त के दौरान हरजौली जट गांव में श्री महाराज सिंह आदर्श स्कूल के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध उन्हें देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। उसके हाथ में प्लास्टिक का डिब्बा था, जिसे वह फेंकने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित कुमार उर्फ सागर निवासी रामपुर थाना छप्पार मुजफ्फरनगर और वर्तमान हरजौली जट बताया। डिब्बे की जांच में 235 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...