देहरादून, अगस्त 26 -- टर्नर रोड स्थित मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का मेडिकल स्टोर दो यूनिवर्सिटी के नजदीक था। ऐसे में छात्रों और नशे के आदी लोगों को बेचे जाने की संभावना बनी हुई थी। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को चेकिंग के दौरान टर्नर रोड पर स्कूटर सवार को रोका गया। इस दौरान आरोपी के स्कूटर में रखे गत्ते के डिब्बे से 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल मिले। आरोपी टर्नर रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता है। मौके से आशीष कुमार उम्र 25 निवासी शेरपुर, थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर, यूपी हाल निवासी टर्नर रोड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सहारनपुर से फिरोज नाम के व्यक्त...