मोतिहारी, जनवरी 21 -- घोड़ासहन। नेपाल सीमावर्ती अठमोहान ग्राम के निकट सैनिक रोड पर गुप्त सूचना पर कारवाई करते झरोखर पुलिस व एसएसबी 71वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की देर रात एक ऑटो रिक्शा पर लाद कर नेपाल ले जा रहे बड़ी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया है। जब्त दवाओं में डायजेपाम इंजेक्शन 5 मिग्रा के 2000 पीस, बुपरेनॉरफिन इंजेक्शन के 1925 पीस व फेनार्गन इंजेक्शन के 1990 पीस शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने इन सभी दवाओं के प्रतिबंधित होने की पुष्टि की है। मौके पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये युवकों में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पोखरिया ग्राम के अप्पू कुमार पिता भरत राय तथा मंतोष कुमार पिता मनेजर राय व सुगौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ननकार ग्राम निवासी अनीष कुमार पिता मोतीलाल प्रसाद शामिल हैं। तस्करी में प्रयुक्त ऑटो...