हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। शहर से सटे नगला अलगर्जी में नशीला मंजन करने से युवती अचेत हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर मिले उपचार के बाद युवती को स्वास्थ्य लाभ हुआ। जिासके बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र नगला अलगर्जी में एक युवती रश्मि पुत्री सतीश कुमार ने खाना खाने के बाद निराला नामक दंत मंजन का कर लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। परिजनों ने जब युवती को अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा देखा तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवती को प्राथमिक उपचार देने एक बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। यहां पर परिजनों ने बताया कि यह दंत मंजन तंबाकू के जैसा होता है, इसमे नशे की मात्रा अधिक होती है। इसके कारण अक्सर लोगों को चक्कर आन...