हरदोई, जनवरी 16 -- हरदोई। हरदोई पिहानी रोड पर हरियावां थाना क्षेत्र के जतुली गांव के पास ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन लोग ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। पास में 1100 रुपए भी लेकर चले गए। राहगीरों की मदद से परीक्षा चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा निवासी विजय गुप्ता हरदोई शहर में अपना ई रिक्शा चलाते हैं। रोज की तरह वह गुरुवार को ई रिक्शा लेकर घर से निकले। तभी उनके पास तीन युवक ने पिहानी चलने के लिए ई रिक्शा को 350 रुपए में बुकिंग किया। इसके बाद दो लोग पीछे एक चालक के साथ बैठकर चल दिए। हरदोई पिहानी मार्ग पर पीछे बैठा एक आरोपित ने ई रिक्शा चालक को पीछे से रुमाल में नशीला पदार्थ सुखा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। काफी देर बाद राहगीरों ने देखा तो विजय को उठाया। तब उसने देखा कि वह हरियावा...