बिजनौर, अक्टूबर 12 -- गांव के तीन युवकों पर नशीला पदार्थ बेचने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहरीर सौंपी है। शनिवार को नांगल थाना क्षेत्र के गांव जालपुर निवासी जाहिद मलिक, बलवीर सिंह, राशिद , खुर्शीद, जयपाल सिंह, ओमपाल, पीतम सिंह, सौपाल, फरमान आदि नांगल थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि उनके गांव के तीन व्यक्ति गांव में सुल्फा, गांजा बेचकर नवयुवकों को नशे की ओर धकेल रहे हैं। अपने मकान की छत पर बैठकर शराब पीकर गाली गलौज करते हैं, ग्रामीणों के समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, जिसके संबंध में ट्रेनी सीओ कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...